बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। एडीजी की फटकार के बाद लॉकडाउन का पालन कराने के लिए प्रशासन अब सख्त रुख अपना रहा है। नगर में नियत समय पर ही दुकाने खोलने की अनुमति दी जा रही है। इसके साथ ही सीमाओं में भी सख्ती बढ़ा दी गई है। नगर के चौराहों पर कैमरे से निगरानी की जा रही है। वहीं चौराहों में तैनात पुलिस बल द्वारा हर आने जाने वालों को रोककर उनसे पूछताछ की जा रही है। अनावश्यक घर से बाहर निकलने वालों को घर वापस भेजा जा रहा है। थाना प्रभारी चंद्र किरण यादव ने सख्त हिदायत दी गई है कि यदि लॉकडाउन के निर्देशों का उल्लंघन करते पाया गया तो संबंधित के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। आवागमन की अनुमति पर भी प्रशासन ने पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया है। विशेष आवश्यक्ता होने पर बीमारी व आवश्यक सेवाओं के अलावा किसी को भी कस्वे की सीमा से आवागमन की अनुमति नहीं दी जाएगी।।
– बरेली से कपिल यादव