लॉकडाउन के बीच सेनेटाइजर और फॉगिंग करने वाली टीम पर बरसाए फूल

बरेली। लॉकडाउन के दौरान नगर निगम का स्वास्थ्य विभाग का अहम रोल रहा है। शहर के हर वार्ड को गलियों में सेनेटाइजर, फॉगिंग कर कर्मचारियों ने यह दिखा दिया कि आप लोग महफूज रहिए हम आपके साथ हैं। ऐसे ही टीम के लोगों को बानखाना में सम्मानित करते हुए उनका हौसला बढ़ाया है। बानखाना वार्ड 52 में क्षेत्रीय पार्षद शमीम अहमद के नेतृत्व में सफाई नायको द्वारा पूरे वार्ड को रोजाना सेनेटाइज और फॉगिंग करने पर क्षेत्र के नागरिको ने फूलों की माला पहनाकर सम्मानित किया है। लोगों ने कहा कि आप लोगो की वजह से ही हमारे वार्ड में सफाई व्यवस्था से लेकर सेनेटाइजर, फॉगिंग, सीवर पानी स्ट्रीट लाईट जैसे सारे कार्य समय रहते पूरे हो पाये। ऐसे माहौल में जब लोग एक दूसरे से मिलने बात करने से बच रहे आप लोग अपनी जिन्दगी जोखिम में डाल कर सभी वार्ड वासियों के हितो का ख्याल रख रहे। सफाई व्यवस्था को सूचारू रूप से रोजाना प्रगति प्रदान कर रहे। पार्षद शमीम अहमद ने बताया कि स्थानीय लोगों ने नगर निगम कर्मचारियों कल फूल मालाएं पहनाकर सम्मानित कर उनकी हौसला अफजाई की है। इस मौके पर इरशाद खान, तसलीमुद्दीन, राशीद खाँ, परवेज खाँ, बब्लू, समीर, डा.कासिमुददीन, मोहसिन आदि मौजूद रहे।।

– बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *