लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले दुकानदार समेत ग्राहक गिरफ्तार

बरेली। शहामतगंज बाजार में दुकानदार के साथ-साथ ग्राहक भी लॉक डाउन उल्लंघन की धज्जियां उड़ा रहे हैं। ग्राहक बिना मास्क और बिना सोशल डिस्टेंस मेंटेन किए खरीदारी कर रहे हैं। बारादरी पुलिस ने ड्राई फूड बेचने वालों और लॉक डाउन उल्लंघन करने वाले ग्राहकों को गिरफ्तार किया है। सोमवार सुबह जरूरतमंद दुकानों के साथ-साथ अन्य दुकानें भी खुल गई। लोक झुंड बनाकर बाजार में घूम रहे थे। लॉकडाउन उल्लंघन करने वाले 4 दुकानदारों समेत 2 ग्राहकों को बारादरी पुलिस ने गिरफ्तार किया। उनकी दुकानें बंद कराई गई। थाने में लाकर पूछताछ की गई। कैंट के उमरिया निवासी रवि और अभय ने बताया कि वह शामत गंज बाजार में खरीदारी करने आए थे। पुलिस ने दुकानदार के साथ उन्हें भी पकड़ा। शहामतगंज के रहने वाले तन्नू ने बताया कि बाजार में वह रिफाइंड तेल बेचते हैं। रोहली टोला के संजीव ने बताया कि वह अपनी किराना की दुकान पर ड्राई फूड बेच रहे थे। स्टेडियम रोड के पास रहने वाले अमन चीनी व्यापारी हैं। शहामतगंज बाजार में उनकी दुकान है। वह होलसेल व्यापारी हैं। वहीं शहामतगंज के अंकित ने बताया कि बाजार में उनकी किराना की दुकान है। आखिर में आईवीआरआई कॉलोनी के रहने वाले विजय ने बताया कि वह बाजार में चोकर बेचते हैं। व्यापारियों ने लॉकडाउन के नियमों का पालन करने की बात कही जबकि पुलिस ने बताया कि दुकान के बाहर लोग बिना सोशल डिस्टेंस मेंटेन किए सामान खरीद रहे थे। कुछ दुकानदारों ने मास्क भी नहीं पहना था। पुलिस ने कई बार चेतावनी भी दी थी इसके बावजूद लोग लॉक डाउन उल्लंघन कर रहे थे। व्यापारियों के खिलाफ पुलिस मुकदमा दर्ज करने की तैयारी कर रही थी।।

– बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *