*पुलिसिया कार्रवाई से व्यवसायियों में दहशत
बिहार / मझौलिया- मझौलिया पुलिस ने कपड़ा व्यवसाई साहेब मियां वल्द नुरजान मियां को गिरफ्तार किया है । साथ ही उसके कपड़े की दुकान मुस्कान ड्रेसेज को सील करने तथा कपड़ा दुकानदार को जेल भेजने की कार्यवाही शुरू कर दी है । प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाअध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि सूचना मिली है कि मुस्कान ड्रेसेज का संचालक साहेब मियां लॉक डाउन का उल्लंघन करते हुए दुकान को संचालित कर रहा है । सूचना पाकर पहुँची मझौलिया पुलिस ने छापामारी करते हुए । संचालक साहेब मियां को रंगे हाथ पकड़ लिया । इस छापेमारी दल में प्रशिक्षु डीएसपी सह थाना अध्यक्ष अमित कुमार के साथ पुलिस निरीक्षक अशोक कुमार, दारोगा सुधांशु शेखर
दलबल के साथ शामिल थे । प्रशिक्षु डीएसपी अमित कुमार ने स्पष्ट कहा कि कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का अनुपालन कराना प्रशासन का दायित्व है उन्होंने दुकानदारों को चेताया उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इधर कुछ दुकानदारों द्वारा दुकान का शटर गिराकर अंदर में ग्राहकों को बैठाकर बिक्री की जा रही है इसकी शिकायत मिलते ही प्रशासन ने पुलिस बल की तैनाती दुकानों के सामने कर दी है। इससे व्यवसायियों में दहशत फैल गया है।
राजू शर्मा की रिपोर्ट