फतेहगंज पश्चिमी, बरेली। कोरोना वायरस एवं लॉक डाउन से फतेहगंज पश्चिमी के फुटकर दुकानदारों की परेशानी बढ़ गई। नित्य दिन 100 व 50 रुपए कमाने वाले फुटकर दुकानदारों के समक्ष भूखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है। सब्जी व दवा दुकान के अलावे किसी प्रकार की दुकाने कस्वे में नहीं खुल रही है। कस्वे के बाजार में खाने-पीने की कई अस्थायी दुकाने लगती थी। एक भी दुकाने नहीं लग रही है। फुटपाथ पर लगाने वाले अधिकांश गरीब वर्ग की ही दुकान है। प्रतिदिन दुकान लगाकर 100 व 50 रुपए कमा कर अपने एवं परिवार वालों का पेट भरते थे, पर अब उन सभी फुटकर दुकानदारों के समक्ष आफत हो गई है। तीन दिनों से सभी की दुकाने बंद है। 14 अप्रैल तक बंद रहने का ऐलान देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लॉकडाउन किया है। ऐसी स्थिति में गरीब तबके के लोगों के समक्ष विकट स्थिति उत्पन्न हो गई है।।
– बरेली से कपिल यादव