पौड़ी गढ़वाल/उत्तराखंड – सतपुली क्षेत्र में शराब बिकने की खबर सामने आई है सूत्रों से पता चला है कि शराब की बोलत 1 हजार से 15 सौ रुपये तक में बिक रही है वो भी आसानी से नही मिल रही है लोग अन्य बाहरी क्षेत्रों से या भूत पूर्व सैनिकों से भी शराब की बोतल ला रहे हैं क्योंकि बाजार में पूरी तरह से लॉक डाउन हो रखा है आज पुलिस प्रशासन की सख्ती से वे सभी जगह पूरी तरह से लॉक है ।
नशे के लिए आजकल नशेड़ी कई प्रकार की दवाइयां भी इस्तेमाल कर रहे हैं पर पुलिस प्रशासन की सख्ती की वजह से आजकल हर दुकान मकान व बाजार में घूम रहे हर व्यक्ति पर पुलिस की पैनी निगाह है।
थानाध्यक्ष श्री रौतेला ने कहा कि पुलिस प्रशासन का हर सभवः प्रयास है कि शहर में ऐसी गति विधि न हो
सरकारी ठेके बन्द है बाजार में शराब नही है पुलिस का सख्त पहरा होने के कारण माफिया भी दुबके है परंतु सैन्य बहुल इलाकों व राजस्व क्षेत्र होने के कारण यदि कही पर ऐसी गति विधि होती होगी तो पुलिस उस पर कड़ी कार्यवाही करेगी फिलहाल ऐसी कोई भी सूचना नही है न ही शराब आदि सतपुली में बिक रही है।
पौड़ीसे इन्द्रजीत सिंह असवाल की रिपोर्ट