*कहीं तो लगवा रही पुलिस उठक बैठक कहीं पर कर रही बाइकों का चालान
हरदोई – पूरे देश में कोरोना का कहर जारी है जिसको लेकर सरकार से लेकर प्रशासन तक सख्त दिखाई दे रहा है कहीं तो लोक डाउन का उल्लंघन करने वालों पर उठक बैठक लगवाई जा रही है कहीं पर पुलिस बाइकों का चालान कर रही है जो नियमों को तोड़कर लोक डाउन का उल्लंघन कर रहे हैं पुलिस उनसे सख्ती से निपट रही है ताकि लॉक डाउन का कड़ाई से पालन हो सके।
हरदोई के सुरसा थाना क्षेत्र में लॉक डाउन का उल्लंघन करने वालों पर पुलिस ने अभियान चलाकर बाइकों का चालान किया यही नहीं लोगों को मास्क लगाने और लॉक डाउन के नियमों का पालन करने को लेकर लोगों को समझाया भी जो लोग लोग डाउन का उल्लंघन करते पाए गए उनसे उठक बैठक भी लगवाई गई ताकि नॉक डाउन का लोग उल्लंघन ना करें हरदोई जनपद के पुलिसकर्मी जनपद की सीमाओं पर चुस्त-दुरुस्त दिखाई दिए वही हरदोई के जिलाधिकारी पुलकित खरे और एसपी अमित कुमार भी मौके पर पहुंच कर स्थिति का जायजा ले रहे हैं हर हाल में लॉक डाउन का पालन हो जिसको लेकर डीएम और एसपी पूरे जिले भर मैं भ्रमण कर रहे हैं।
हरदोई जनपद में अभी तक कोरोना पॉजिटिव 2 मामले सामने आए हैं जिसको लेकर हरदोई के डीएम और एसपी लगातार सीमाओं का निरीक्षण कर रहे हैं और कहीं भी कोई चूक ना हो जिसको लेकर अधिकारियों को आदेशित भी कर रहे हैं।
– हरदोई से आशीष सिंह