पूँछ/ झाँसी – जुलाई लेखपालो की हड़ताल के चलते सूना रहा थाना समाधान दिवस आज कस्वा पूँछ थाना परिसर में समाधान दिवस का आयोजन एस एस ग्रामीण कुलदीप नारायण के नेतृत्व में किया गया जिसमें कुल 8 मामले आये जिनमे जगदीश मंडोरा ने शिकायत करते हुए बताये की मेड एवं सरकारी चक रोड को खेत में मिलाने ,चितगुवा चक रोड को तोड़ने की शिकायत लाखन सिंह ने की ,चितगुवा नाली को लेकर नाप की मांग नजर ने की ,वलबीर चितगुवा ने पत्थर गद्दी तोड़ने की ,कशीपूरा नंदकिशोर ने कब्ज़ा हटवाने की मांग की ,नारायण दास धौरका ने कृषि योग्य भूमि पर कब्ज़ा दिलाय जाने की मांग की ,हरपाल सिंह खरेला ने चक मार्ग खुलवाये जाने की मांग की ,हरप्रशाद काशी पूरा ने दरवाजे के सामने अबैध निर्माण की शिकायत की लेकिन लेखपालो की गैरमौजूदगी के चलते उक्त सारे मामलों पर कोई कार्यवाही सुनिश्चित नहीं की गई इस दौरान राजस्व निरीक्षक रविंद्र कुमार एवं एस आई मुजम्मिल हुसेन अशोक कुमार महेंद्र सिंह सहित विकाश त्रिपाठी यदुनाथ आदि पुलिस कर्मी मौजूद रहे।
– दया शंकर साहू ,पूछ/झांसी
लेखपालों की हडताल के चलते सूना रहा थाना दिवस
