भोजीपुरा, बरेली। क्षेत्र के लेखपाल गांव-गांव जाकर पराली न जलाने की अपील और दंडात्मक कार्यवाही की बाबत जागरूक कर रहा है। इसी क्रम में सदर तहसील के भोजीपुरा क्षेत्र के गांव घंघौरा घंघौरी में लेखपाल संदेश कुमार उपाध्याय ने किसानों से बातचीत करते हुए कहा कि वे पराली को न जलाएं। पराली जलाने से जहां उनकी भूमि की उर्वरा शक्ति खत्म होती है, वहीं पर्यावरण प्रदूषित होता है। स्वस्थ जीवन के लिए स्वच्छ पर्यावरण का होना बहुत ही जरूरी है। पराली जलाकर प्रदूषण फैलाने वालों पर पांच से 15 हजार रुपये तक का जुर्माना और जेल तक भेजने का प्रावधान है। घंघौरा घंघौरी गांव के समाजसेवी व हरीश कुमार मेमोरियल पब्लिक स्कूल के प्रबंधक अनिल गंगवार ने भी किसानों से कहा कि किसान पराली प्रबंधन के लिए आधुनिक कृषि उपकरणों का इस्तेमाल करें। पराली का प्रबंधन करके किसान अपनी आमदनी बढ़ा सकते हैं। पराली का सही प्रबंधन करने से जहां पर्यावरण स्वच्छ रहता है, वहीं भूमि की उपजाऊ शक्ति भी बढ़ती है।।
बरेली से कपिल यादव