बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। पुलिस ने लूट की योजना बनाते समय रामलीला मैदान से जिला पीलीभीत के गांव हरचुहिया निवासी विक्की पटेल, थाना इज्जत नगर के गांव कुम्हरा निवासी सनी पटेल और हिमांशू, गांव चावड़ मुड़िया अहमद नगर निवासी विकास, गांव आसपुर खूबचंद निवासी अभिषेक यादव को दबोच लिया। तलाशी मे आरोपियों से तमंचे, कारतूस, तीन चाकू, रस्सी, चाबी का गुच्छा, सब्बल, दो मोबाइल बरामद हुए। पुलिस के अनुसार आरोपी भोजीपुरा, बिथरी चैनपुर, इज्जत नगर में कई बार चोरी, लूट कर चुके है। थाना प्रभारी निरीक्षक सुरेंद्र पाल सिंह ने बताया कि सनी पटेल के खिलाफ कई थानों में चोरी, लूट के सात, विक्की के खिलाफ छह, हिमांशु के खिलाफ तीन, विकास के खिलाफ पांच और अभिषेक के खिलाफ पांच मुकदमे दर्ज है।।
बरेली से कपिल यादव