लूट की झूठी सूचना देने वाला शराब कारोबारी का मैनेजर गिरफ्तार: कलेक्शन का 6 लाख बरामद

*लूट की झूठी सूचना देने वाला शराब कारोबारी का मैनेजर गिरफ्तार उसके कब्जे से शराब कारोबारी के कलेक्शन का 5,90,000/- रूपये बरामद

वाराणसी- कल दिनांक 10.06.2019 को शराब कारोबारी महेश जायसवाल के मैनेजर आर्यन जायसवाल जो शराब कारोबारी का हिसाब का कार्य देखता था जो कलेक्शन का पैसा लेकर तेलियाबाग बैंक में पैसा जमा करने जा रहा था तो उसके द्वारा पुलिस को सूचना दी गयी कि नक्खीघाट पुलिया के पास दो अज्ञात व्यक्तियों द्वारा आंख मे मिर्च पावडर डालकर पैसा लूट कर भाग गये है।
घटना के सम्बन्ध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वाराणसी द्वारा पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देश में क्राइम ब्रांच व थाना जैतपुरा पुलिस की टीम गठित के घटना अनावरण का आदेश दिया गया। पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन में क्राइम ब्रांच व जैतपुरा पुलिस द्वारा मैनेजर आर्यन तथा घटना स्थल के आस-पास लोगों से पूछताछ किया गया तो मामला संदिग्ध प्रतीत हुआ इसी क्रम में मैनेजर का मेडिकल कराया गया तो उसके चेहरे या शरीर के पास कहीं भी मिर्च पावडर या किसी अन्य चीज का होना नहीं पाया गया। मैनेजर से आने जाने वाले रास्ते के बारे में पूछताछ कर रास्तों में लगे सीसी टीवी कैमरों में चेक किया गया तो पाया गया कि शराब कारोबारी घर से निकलते समय रूपयों से भरा झोला मैननेजर की गाड़ी में टंगा था परन्तु घटना स्थल से पहले सलवानन स्कूल पर लगे सीसीटीवी कैमरे को देखा गया तो मैनेजर की गाड़ी में झोला टंगा नही दिखा । कड़ाई से पूछताछ करने पर मैनेजर आर्यन द्वारा बताया गया कि मैं सट्टा खेलता था जिसमें मैं काफी पैसा हार गया था जिसको देने के लिए मैंने इस घटना की साजिश रची थी पैसे को मैंने अपने दोस्त मनीष जायसवाल अशोक नगर जो आईपीएल का सट्टा खिलाता था को दे दिया हूँ गिरफ्तार अभियुक्त नाम आर्यन जायसवाल उर्फ प्रीतम पुत्र विनोद जायसवाल निवासी शंकरपुरम नगर कालोनी पहड़िया थाना कैण्ट वाराणसी हैं।
अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में क्राइम ब्रांच प्रभारी उपनिरीक्षक विक्रम सिंह
थाना प्रभारी निरीक्षक जैतपुरा शशिभूषण राय,उपनिरीक्षक प्रदीप यादव,उपनिरीक्षक दिलीप श्रीवास्तव, उपनिरीक्षक अतुल अंजान सहित क्राइम ब्रांच व जैतपुरा पुलिस टीम शामिल हैं।

रिपोर्टर:-महेश पाण्डेय नेशनल हेड(AV News)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *