चन्दौली- सैयदराजा थाना प्रभारी मय हमराह फोर्स के साथ क्षेत्र में थे। कि सूचना मिली लूट की गाड़ी एक बोलेरो में कुछ व्यक्ति बिहार की ओर जा रहे है इस सूचना पर पुलिस फोर्स द्वारा एनएच 2 पर चेकिंग शुरू कर दी गई कुछ देर बाद एक बोलेरो गाड़ी नंबर MP 17 AT 2503 दिखाई दी इसे पुलिस द्वारा रोकने का प्रयास किया तो ड्राइवर सैयदराजा की तरफ मोड़ के तेज रफ्तार में भागने लगा जिसका पीछा पुलिस द्वारा किया गया तो गाड़ी को स्टेशन के पास खड़ा करके तीन लोग निकल कर भागने लगे जिसमे से पुलिस द्वारा दो लोगो को दौड़ाकर पकड़ लिया गया जिसमे पूछने पर एक ने अपना नाम विक्कू उर्फ आशु मिश्रा बताया तथा दूसरे ने बेटू उर्फ प्रकाश गुप्ता और फरार साथी का नाम अर्जुन वर्मा बताये बरामद बोलेरो के बारे में पूछा गया तो बताये अपने दोस्त दुर्गेश जो रीवा मध्यप्रदेश का रहने वाला है हम साथ मिलकर 20 तारीख की रात को रीवा मध्यप्रदेश से किराये पर बुक करके चले थे और दुर्गेश वही थाना रीवा मध्यप्रदेश ही उतर गया जब गाड़ी रामबाग मध्यप्रदेश से आगे बढ़ी तब हम तीनों ने ड्राइवर को मारपीट कर वही उतार दिए गाड़ी को बेचने के लिये बिहार लेकर जा रहे थे कि तभी चेकिंग के दौरान पकड़े गए गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से बोलेरो ड्राइवर का ड्राइवरिंग लाइसेंस तथा आधार कार्ड मिला है जिसपर मनोज पुत्र राजेन्द्र कोरी चौड़िहार जिला रीवा अंकित है गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा कर जेल भेज दिया गया ।
रिपोर्ट….रंधा सिंह चन्दौली