चन्दौली- डीडीयू रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म एक पर वेटिंगहाल में लावारिस बैग की सूचना मिलने से हड़कम मच गया जीआरपी आरपीएफ व डॉग स्कवार्ड टीम ने आनन फानन में वह पहुच कर जांच करने लगी अचानक भारी संख्या में पुलिस फोर्स को देख वेटिंगहाल में बैठे यात्रियों में दहसत सी हो गई इसी बीच एक ब्रेंच के नीचे पड़े लावारिस बैग दिखा वहां बैठे यात्रियों से पूछताछ की गई तो सभी ने नकार दिया कि ये बैग हम लोगो का नही है ऐसे में सभी यात्रियों को वेटिंगहाल के बाहर निकाला गया और उक्त बैग को बम निरोधक दस्ते ने सावधानी पूर्वक बाहर निकाल कर उसको डॉग स्कवार्ड से जांच कराने के बाद धीरे धीर बैग का चैन खोल कर उसके अन्दर देखा तो कुछ खतरे की वस्तु ना मिलने पे पुलिस बैग को अपने साथ लेकर चली गई वही इस बात की जानकारी यात्रियों को होने पर की यह मॉक ड्रिल था तो लोगो ने राहत की सांस ली इस बीच जीआरपी प्रभारी निरीक्षक आर के सिंह बताया कि कांवरियो की भीड़ को देखते हुवे मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया जिसमे यह परखना था कि किसी तरह की सूचना मिलने पर सुरक्षा तंत्र कितनी एक्टिव है इसकी जांच की गयी।
रंधा सिंह चन्दौली