प्रधानाचार्य वैशाली जौहरी ने शिक्षक दिवस की शुभकामनाओं के साथ जताया आभार
बरेली। शिक्षक दिवस के अवसर पर लायन्स विद्या मंदिर ने अपनी शिक्षिकाओं को सम्मानित कर उनकी मेहनत और समर्पण को सराहा। इस अवसर पर विद्यालय के मैनेजमेंट ने सभी शिक्षिकाओं को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का शुभारंभ रामेश्वर रॉय द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया। इसके बाद विद्यालय की प्रधानाचार्य वैशाली जौहरी ने सभी शिक्षिकाओं को शिक्षक दिवस की बधाईयाँ एवं शुभकामनाएँ प्रेषित की। विद्यालय के अधिकारियों ने कहा कि शिक्षकों का मार्गदर्शन विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की नींव रखता है, और इस प्रकार के कार्यक्रम उनके योगदान को मान्यता देने का एक महत्वपूर्ण माध्यम हैं।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रेसिडेंट उमेश चरन शर्मा, मैनेजर सतीश अग्रवाल, सलिल खंडेलवाल, आकाश अग्रवाल, विनय अग्रवाल, वैभव अग्रवाल और अजीत भटनागर सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।