लायंस विद्या मंदिर स्कूल ने भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री एवं दुनिया के नायक का जन्मदिन केक काटकर मनाया

मुख्य अतिथि बरेली मेयर डॉ उमेश गौतम ने स्कूल प्रधानाचार्य एवं मैनेजमेंट पदाधिकारियों के साथ मिलकर काटा केक

बरेली। सवा सौ करोड़ देशवासियों के चहेते, अखिल विश्व में मां भारती का परचम बुलंद करने वाले प्रधानसेवक श्री नरेंद्र मोदी जी का जन्मदिन लायंस विद्या मंदिर स्कूल द्वारा केक काटकर धूमधाम से मनाया गया। प्रधानमंत्री जी के जन्मदिन पर आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बरेली मेयर डॉ उमेश गौतम रहे। उन्होंने लायंस विद्या मंदिर स्कूल की प्रधानाचार्य एवं मैनेजमेंट पदाधिकारियों के साथ मिलकर प्रधानमंत्री जी के जन्मदिन का केक काटा। प्रधानमंत्री जी के जन्म दिवस के अवसर पर उन्होंने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री जी के अथक प्रयासों द्वारा आज गांव सशक्त एवं आत्मनिर्भर हो रहे हैं। वैश्विक पटल पर भारत निरंतर नई ऊंचाइयों को छू रहा है। उन्होंने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री जी के जन्मदिन को स्कूल के शिक्षकों एवं बच्चों के बीच मनाकर खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। स्कूल के मैनेजर सतीश अग्रवाल ने कहा माननीय प्रधानमंत्री जी देश के उत्थान के लिए हर दिशा में लगातार बेहतरीन कार्य कर रहे हैं। स्कूल की प्रधानाचार्य वैशाली जौहरी ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री जी के अथक प्रयासों द्वारा ही आज भारतीय संस्कृति की सुगंध दुनिया के हर कोने में पहुंच रही है एवं देशवासियों को अपनी प्रतिभा को साबित करने का भरपूर अवसर भी मिल रहा है। इस अवसर पर स्कूल मैनेजर सतीश अग्रवाल, उमेश चंद्र शर्मा, सलिल खण्डेलवाल, विनय अग्रवाल, आकाश अग्रवाल उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती गुंजन अग्रवाल ने किया। कार्यक्रम उपरांत स्कूल प्रधानाचार्य वैशाली जौहरी ने प्रधानमंत्री जी के जन्म दिवस की सभी छात्र-छात्राओं एवं समस्त शिक्षिकाओं को बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की एवं मुख्य अतिथि, मैनेजमेंट पदाधिकारियों, छात्र – छात्राओं एवं समस्त शिक्षिकाओं के प्रति आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *