लापता हुए किशोर का मिला शव, सदमे में ताऊ की मौत

अलीगंज, बरेली। 20 दिन पहले लापता हुए किशोर का शव तालाब मे मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर देखने जा रहे किशोर के ताऊ की भी रास्ते मे मौत हो गई। दो मौतों से घर मे कोहराम मच गया। पुलिस किशोर की मौत की जांच कर रही है। थाना क्षेत्र के गांव चंदनपुर का किशोर सागर मौर्य बीते 19 दिसंबर को भीकमपुर गांव मे दावत खाने की बात कहकर घर से निकला था लेकिन इसके बाद वह वापस नही लौटा। काफी तलाश के बाद परिजनों ने थाना अलीगंज मे उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस द्वारा खोजबीन की जा रही थी। इसी दौरान गुरुवार को भीकमपुर तालाब मे एक किशोर का शव मिलने से गांव मे सनसनी फैल गई। पहचान होने पर शव सागर मौर्य का निकला। किशोर की मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। इसी बीच एक और दुखद घटना सामने आई। सागर का शव देखने के लिए उसके ताऊ टेकचंद जा रहे थे तभी रास्ते मे ही उनकी सदमे से अचानक मौत हो गई। लगातार दो मौतों से पूरे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। गांव मे शोक का माहौल है। इस बीच सीओ आंवला नितिन कुमार और इंस्पेक्टर बिशारतगंज सतीश कुमार भी मौके पर पहुंचे। अलीगंज पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी जगत सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही किशोर की मौत के कारणों का स्पष्ट पता चल सकेगा।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *