बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। सोमवार की रात से लापता युवक का शव मंगलवार शाम रहपुरा अंडरपास के पास सर्विस रोड किनारे झाड़ियों मे बरामद हुआ। युवक के सिर पर चोटों के निशान थे और आंख, नाक, कान से खून निकल रहा था। परिजनों ने युवक की हत्या की आशंका जताई है। पुलिस हादसा और हत्या दोनों बिदुओं पर जांच कर रही है। थाना क्षेत्र के गांव बल्लिया निवासी हिमांशु मिश्रा (28) जुन्हाई बिजली घर पर कंप्यूटर ऑपरेटर था। सोमवार शाम वह बाइक से अपने चाचा के घर श्राद्ध मे बरेली गया था। रात 9 बजे पत्नी को फोन कर घर लौटने की बात कही थी। इसके बाद उसका मोबाइल बंद हो गया। रातभर परिजन उसकी तलाश करते रहे। मंगलवार की सुबह स्कूल जाते छात्रों ने रहपुरा अंडरपास के पास लावारिस बाइक देखकर पुलिस को सूचना दी। जब परिजन थाना पहुंचे तो बाइक देखी। पुलिस की जानकारी पर वे उसी स्थान पर तलाश मे जुटी और करीब 500 मीटर दूर घनी झाड़ियों के बीच हिमांशु का शव मिला। सूचना पर थाना प्रभारी अभिषेक कुमार, एसपी उत्तरी मुकेश मिश्र और सीओ हाइवे शिवम आशुतोश कुमार सिंह मौके पर पहुंचे। पुलिस ने फॉरेंसिक टीम को बुलाकर मामले की जांच प्रारंभ की और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों ने हत्या का शक जताते हुए कहा कि किसी ने हिमांशु की हत्या कर शव झाड़ियों में फेंका है। एसपी ग्रामीण मुकेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई अमल मे लाई जाएगी। मृतक की पत्नी वंदना, पिता रामनिवास मिश्रा और अन्य परिजनो का रो-रो कर बुरा हाल है।।
बरेली से कपिल यादव