लाठर नही बनेंगे आरपीएससी के चेयरमैन:बीएल सोनी के नाम पर हो सकता है विचार

राजस्थान-भारतीय पुलिस सेवा के वरिष्ठ अधिकारी और एसीबी के डीजी बीएल सोनी आरपीएससी के नए चेयरमैन हो सकते है । पहले चर्चा थी कि डीजीपी एमएल लाठर को इस पद पर बैठाया जाएगा । लेकिन उनकी इस पद पर कोई रुचि नही है ।

आरपीएससी के वर्तमान चेयरमैन डॉ भूपेंद्र सिंह 1 दिसम्बर को इस पद से सेवानिवृत्त होने वाले है । चूँकि यह बहुत ही महत्वपूर्ण पद है तथा कई भर्तियां होना बाकी है । इसलिए राज्य सरकार शीघ्र ही इस पद पर नियुक्ति करेगी । वैसे चेयरमैन या सदस्य के लिए कोई योग्यता तय नही है । जो व्यक्ति मुख्यमंत्री के नजदीक होता है उसे नियुक्त किया जा सकता है ।

इस पद के लिए मुख्य रूप से तीन नाम की चर्चा है । मुख्य सचिव निरंजन आर्य, डीजीपी एमएल लाठर और एसीबी के डीजी बीएल सोनी । आर्य और लाठर वर्तमान पद छोड़कर अध्यक्ष बनने के मूड में नही है । जबकि सोनी अध्यक्ष बनते है तो वे करीब चार साल तक इस पद पर रहेंगे । सोनी मुख्यमंत्री के काफी निकट है तथा जोधपुर के निवासी है । अगर सोनी इस पद पर जाते है तो उमेश मिश्रा को बनाया जा सकता है एसीबी का डीजी । फिलहाल वे इंटेलिजेंस का कार्य देख रहे है ।

जहां तक निरंजन आर्य का सवाल है, वे अगले साल अक्टूबर में सेवानिवृत्त हो जाएंगे । उनकी पत्नी संगीता आर्य वर्तमान में आरपीएससी की सदस्य है, इसलिए वे चेयरमैन नही बनना चाहेंगे । वैसे भी सीएम इन्हें सीएस पद पर बनाए रखने के इच्छुक है । सेवानिवृति के बाद ये राजनीति में सक्रिय होंगे । ततपश्चात इनका कांग्रेस से चुनाव लड़ना सुनिश्चित है ।

– राजस्थान से राजूचारण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *