बरेली। नववर्ष को लेकर खाद्य सुरक्षा एवं औषधि विभाग (एफएसडीए) भी अलर्ट हो गया है। बुधवार को सुभाष नगर थाने की सूचना पर एफएसडीए की टीम ने बदायूं रोड पर संचालित मांस की दुकान पर छापामारी की। जांच में सामने आया कि संचालक का खाद्य लाइसेंस एक्सपायर हो चुका था, मगर इसके बाद भी मांस की बिक्री की जा रही थी। इसपर टीम ने दुकान को सील कर दिया। अन्य टीमों ने शहर के कई होटलों और खाद्य प्रतिष्ठानों का भी निरीक्षण किया। मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी अक्षय गोयल ने बताया कि शिकायत के आधार पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी इंद्रजीत सिंह ने सुभाष नगर के बदायूं रोड चुंगी स्थित सनी चिकन एंड मटन शॉप पर चेकिंग की। संचालक का खाद्य लाइसेंस एक्सपायर मिला। नियमानुसार दुकान को सील कर दिया गया। अन्य टीमों को पटेल चौक स्थित जुबिलियन फूड प्रा. लि. (डोमीनोज), स्टेशन रोड पर हिंदू शुद्ध भोजनालय, सेटेलाइट बस स्टेशन स्थित वाजपेयी रेस्टोरेंट, कैंटीन, सेटेलाइट होटल, ग्रीन डोर रेस्टोरेंट समेत डीडीपुरम इलाके के कई प्रतिष्ठानों का निरीक्षण कर खाद्य व साफ-सफाई की व्यवस्था बेहतर रखने के निर्देश दिए गए।।
बरेली से कपिल यादव
