बरेली। मध्यांचल विद्युत वितरण निगम के प्रबंध निदेशक भवानी सिंह खगारौत ने शनिवार को बिजली उपकेंद्र का निरीक्षण किया। मुख्य समेत अन्य अभियंताओं को बिजली आपूर्ति सामान्य रखने के निर्देश दिए। शनिवार की सुबह नौ बजे प्रबंधक निदेशक रामपुर गार्डन स्थित अधीक्षण अभियंता विकास सिंघल के कार्यालय पहुंच गए। इससे अधिकारियों में हड़कंप मच गया। सूचना पर मुख्य अभियंता रणविजय सिंह भी अधीक्षण अभियंता कार्यालय पहुंच गए। प्रबंधक निदेशक ने बैठक में अफसरों को बकाया वसूली लक्ष्य और शहर मे होने वाले कार्यों को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। बरेली पहुंचे प्रबंध निर्देशक भवानी सिंह ने बैठक कर लाइन लॉस और बिजली चोरी के बारे में अफसरों से जानकारी ली। राजस्व में कमी आने पर एमड़ी ने 25 प्रतिशत राजस्व वसूली और बढ़ाने की बात कही। बंच केबल देखकर संबंधित अधिकारियों की फटकार लगाई। अधिक से अधिक बकाया वसूली कर चेयरमैन के दिए लक्ष्य को पूरा करने को कहा। बैठक में मुख्य अभियंता जोन प्रथम रणविजय सिंह, अधीक्षण अभियंता नगरीय विकास सिंघल, अधीक्षण अभियंता देहात अशोक कुमार चौरसिया, नगरीय एक्सईएन प्रथम खंड अमित आनंद, द्वितीय खंड सत्येंद्र सिंह चौहान, तृतीय खंड अनुज गुप्ता व चतुर्थ खंड गौरव शुक्ला समेत अन्य मौजूद रहे।
– बरेली से कपिल यादव