•चौक पुलिस को मिली सफलता, डेढ़ लाख रुपये का विस्फोटक बरामद
वाराणसी- प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र लहरतारा में बुधवार को विस्फोट में दो लोगों की मौत और कई लोगों के घायल होने की घटना के बाद प्रशासन की नींद खुल ही गई। दीपावली से पूर्व हुई इस दर्दनाक घटना ने पुलिस विभाग को भी अलर्ट कर दिया। इसी क्रम में वाराणसी पुलिस ने चौक थाना क्षेत्र में छापा मारकर भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया जिसकी कीमत डेढ़ लाख रुपये बताई जा रही है।
साथ ही एक अभियुक्त को भी गिरफ्तार
आपको बता दें, की चौक इंस्पेक्टर वेद प्रकाश राय को मुखबिर से सूचना मिली कि चौक थाना क्षेत्र के राजादरवाजा में एक मकान में भारी मात्रा में विस्फोटक मौजूद है। सूचना मिलते कार्यवाई करते हुए पुलिस ने जब छापेमारी की तो मौका देखकर मकान मालिक फैसल खान पुत्र फारुख मौके से फरार हो गया। लेकिन पुलिस ने जब मकान की तलाशी ली वहां करीब पांच कुंतल विस्फोटक मिला। दूसरी तरफ फरार फैसल भी पुलिस की गिरफ्त में आ गया। वही गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक चंद्र प्रकाश कश्यप, उपनिरीक्षक जमीलुद्दीन खान, सहित पूरी टीम शामिल थी।
रिपोर्टर-:महेश पाण्डेय मण्डल कॉर्डिनेटर वाराणसी