चंदौली – पुलिस व स्वाट टीम ने संयुक्त रूप से क्वालिश व स्कार्पियो से तस्करी कर बिहार लजाई जारही करीब 2 लाख 20 हजार रुपये मूल्य की अवैध अंग्रेजी शराब बरामद किया है। पुलिस ने मौके से तीन तस्करों को भी गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार चंदौली कोतवाली पुलिस व स्वाट टीम मुखबिर से मिली सूचना पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी इसी बीच दो लग्जरी वाहनों को जब रोक कर चेक किया तो उसमें भारीमात्रा में पेटियां भारी थी। शक होने पर पुलिस ने स्कॉर्पियो व क्वालिश को अच्छी तरह से खंगाला तो उसमें 46 पेटियों में 2200 बोतल रोमियो विस्की नामक अरुणांचल प्रदेश निर्मित अवैध विदेशी शराब छिपाकर रखे हुए मिले । पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर पकड़े गये तीनो अभियुक्त के खिलाफ कार्रवाई में जुट गई है ।
– सुनील विश्राम