लगता है पूर्व सांसद रमाकांत यादव को पड़ सकती है सीएम योगी के विरोध की कीमत चुकानी

आजमगढ़- लगता है पूर्व सांसद रमाकांत यादव को सीएम योगी आदित्यनाथ के विरोध की कीमत चुकानी ही पड़ जाएगी । पिछले एक सप्ताह से टिकट की चर्चा में आगे चल रहे रमाकांत के बाद आज ही राजधानी लखनऊ में भोजपुरी स्टार दिनेश लाल यादव “निरहुआ” के भाजपा ज्वाइन करते ही उनके आजमगढ़ से चुनाव लड़ने की चर्चा जोरों पर है। घोषणा तो अभी नहीं हुई है लेकिन प्रबल संभावना हैं की पार्टी रमाकांत के विकल्प के रूप में भोजपुरी फिल्म स्टार दिनेश लाल यादव “निरहुआ” को अखिलेश के खिलाफ मैदान में उतारने जा रही है। दिनेश लाल यादव को टिकट मिलने और पूर्व सांसद का टिकट कटने की चर्चा से राजनीतिक सरगर्मी चरम पर पहुंच गयी है।बता दें कि बीजेपी से बाहुबली पूर्व सांसद रमाकांत यादव का टिकट पक्का माना जा रहा था। कारण कि आजमगढ़ में बीजेपी के पास कोई मजबूत विकल्प नहीं है और रमाकांत यादव ने वर्ष 2014 में सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव को कड़ी टक्कर दी थी। रमाकांत लगातार दावा कर रहे थे कि मुलायम यादव सत्ता का दुरूपयोग कर चुनाव जीते थे वे अखिलेश को यहां से हरा कर भेजेंगे। सूत्रों की माने तो केंद्रीय नेतृत्व ने उनका टिकट फाइनल भी कर दिया था लेकिन सीएम योगी योगी और राजनाथ सिंह पर उनके द्वारा पहले दिए गए बयान से मामला लटक गया है।
सूत्र तो यहां तक कहते हैं कि सीएम ने ही आनन फानन में फिल्म अभिनेता दिनेश लाल यादव निरहुआ को पार्टी ज्वाइन करायी और अब टिकट भी दिलाने जा रहे है। वैसे दिनेश लाल का कहना है कि उन्होंने भाजपा का दामन थाम लिया है टिकट का फैसला पार्टी को करना है। इस संबंध में अभी उन्हें जानकारी नहीं है। लेकिन राजनीतिक गलियारे में इसकी जोरदार चर्चा है।

रिपोर्ट:-राकेश वर्मा आजमगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *