बरेली। लखनऊ से आई टीम ने मलेरिया प्रभावित इलाकों का दौरा किया और मलेरिया अभियान की हकीकत भी देखी। लखनऊ की टीम सबसे पहले जिले के भमौरा सीएचसी पर पहुंची जहां अब तक मिले अभियान में मलेरिया मरीजों के बारे में जानकारी ली। लखनऊ टीम ने सीमा से लगे बदायूं जिले के मलेरिया प्रभावित इलाकों का भी दौरा किया। टीम में डा. अवधेश यादव, डा. सुदेश कुमार टीम के साथ सबसे पहले भमौरा पहुंचे। उनके साथ जिला मलेरिया अधिकारी डीआर सिंह भी थे। लखनऊ टीम ने भमौरा सीएचसी पर मलेरिया नियंत्रण अभियान के बारे में जानकारी ली। इलाके के कई गांव का भी दौरा किया और वहां रहने वाले लोगों से भी बातचीत की। वहां कब मलेरिया लार्वानाशक दवा का छिड़काव हुआ है या नही। इस बारे में जानकारी ली। इसके साथ ही टीम ने आशा और एएनएम की सहायता से चल रहे मलेरिया नियंत्रण अभियान के बारे में पूछा। मलेरिया प्रभावित इलाकों का निरीक्षण किया।।
बरेली से कपिल यादव