लखनऊ-दिल्ली हाईवे पर 10 किमी लंबा जाम, रूट डायवर्ट कर एक लेन पर निकाले जा रहे वाहन

शाहजहांपुर, बरेली। जनपद शाहजहांपुर के मीरानपुर कटरा मे हुलासनगरा रेलवे ओवरब्रिज की लोड टेस्टिंग की जा रही है। इसके चलते लखनऊ-दिल्ली हाईवे की एक लेन को बंद कर दिया गया है। इससे शनिवार को हाईवे पर करीब 10 किमी लंबा जाम लग गया। लखनऊ से दिल्ली की ओर जाने वाले ओवरब्रिज की लेन से वाहनों की आवाजाही पूरी तरह बंद है। दोनों ओर के वाहनों को एक लेन से ही पास कराया जा रहा है। लखनऊ से बरेली की ओर आने वाले वाहनों को कटरा चौराहे से रूट डायवर्ट कर जैतीपुर होकर निकाला जा रहा है। बताया जा रहा है कि हुलासनगरा ओवरब्रिज बनने के बाद पहली बार इतना लंबा जाम है। भीषण जाम के चलते वाहन रेंग-रेंगकर चल रहे है। एनएचएआई के अधिकारियों ने शनिवार की सुबह सात बजे से ही बरेली की ओर जाने वाले वाहनों की आवाजाही पर पूरी तरह से रोक लगा दी। इसके बाद दोपहर को आधुनिक मशीनों से रेलवे ओवरब्रिज की लोड टेस्टिंग की। लोड टेस्टिंग के दौरान बाइक सवार और पैदल निकलने वालों की आवाजाही भी बंद रखी गई। हाईवे की एक लेन पर आवागमन बंद होने से दूसरी लेन पर दबाव बढ़ गया है, जिससे शनिवार को लंबा जाम लग गया। इधर बरेली के फतेहगंज पूर्वी में भी हाईवे पर दोपहर तक भीषण जाम लगा रहा। जिससे लोगों को परेशानी हुई। बताया गया कि हुलासनगरा रेलवे ओवरब्रिज की एक लेन की लोड टेस्टिंग मे तीन दिन का वक्त लगेगा। इसके बाद दूसरी साइड की लोड टेस्टिंग के दौरान ट्रैफिक को तीन दिन के लिए दूसरी लेन से पास कराया जाएगा।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *