लखनऊ तक इंटरसिटी चलाये जाने की घोषणा का किया विरोध,सौंपा ज्ञापन

आजमगढ़- आजादी के बाद से रेलवे सेवा की क्षेत्र में जनपद की उपेक्षा किये जाने और मऊ से औड़िहार होते हुए लखनऊ तक इंटरसिटी चलाने की सरकार की धोषणा का आजमगढ़ विकास संधर्ष समिति ने विरोध किया है। रेल राज्य मंत्री पर पक्षपात करने का आरोप लगाते हुए आविसंस ने जिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजा और इंटरसिटी को वाया आजमगढ़ से लखनऊ चलाने की मांग किया है। पदाधिकारियो ने कहाकि अगर इंटरसिटी को आजमगढ़ के रास्ते से नही चलाया गया तो समिति के लोग आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे।
आविसंस के अध्यक्ष एसके सत्येन ने कहाकि लगभग 60 लाख की आबादी वाला यह जनपद आजादी के बाद से ही रेल सुविधाओं में काफी पिछड़ा हुआ है। यहां के लोगो को रेलवे सुविधाओं के लिए महानगरों का रूख करना पड़ता है। वर्तमान में मऊ से लखनऊ इंटरसिटी चलाने की जो घोषणा रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा द्वारा की गयी उससे लोगों को आशा थी कि यह आजमगढ़ से होकर जाएगी लेकिन रेल राज्यमंत्री द्वारा इंटरसिटी ट्रेन को औड़ियार के रास्ते लखनऊ भेजा जा रहा है जो गलत है। औड़ियार से ज्यादा यात्री आजमगढ़ में है। मंडल मुख्यालय होने के बाद भी रेल राज्य मंत्री द्वारा जनपद के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है। वह रेल मत्रालय की सभी योजनाओं को केवल अपने जनपद में ही ले जाकर समेट दे रहें है। उन्होंने कहाकि अगर आमदनी के रूप में देखा जाय तो जनपदवासी से सबसे ज्यादा आमदनी रेलवे, परिवहन निगम या बैंक को होती है इसके बावजूद भी आजमगढ़ वासियों की कद्र नहीं किया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है।
हरिकेश यादव ने कहाकि रेल राज्यमंत्री ने अपने फैसले से मऊ, आजमगढ़ से शाहगंज रेल लाइन पर लगभग 1 करोड़ लोगों की हितों को नजर अंदाज करने का काम किया है। यहां के लोगों द्वारा आजमगढ़ से लखनऊ के लिए पहले से ही इंटरसिटी की मांग की जा रही है ताकि प्रदेश की राजधानी लखनऊ से हर आमजन आसानी से जुड़ सकें और व्यापारियों को सुविधा मिल सकें लेकिन रेल राज्यमंत्री ने अपनी पक्षपातपूर्ण रवैया का परिचय देते हुए जनपदवासियों की नजरों में केंद्र सरकार की स्थिति को धूमिल करने का काम कर रहे हैं। आविसंस के पदाधिकारियों ने कहाकि औड़िहार से होकर चलने वाली इंटरसिटी को अगर जनपद से होकर नही चलाया गया तो हम आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे।
ज्ञापन देने वालों में हरिकेश यादव, जितेन्द्र यादव, मुकेश यादव, रूद्र प्रताप अस्थाना, शाह आलम, रामसिंगार निषाद, कमलेश कुमार, संतोष यादव, विजय चौरसिया, भोला, शिव नरायन सिंह, जेपी सिंह आदि लोग मौजूद रहे।

रिपोर्ट-:राकेश वर्मा आजमगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *