लखनऊ चारबाग- प्लेटफॉर्म न0 3,4,5 पर रोजाना का यह दृश्य है कि आने वाले यात्रियों का आना जाना दुस्वार किये रहते है ये पशु प्रसासन बिलकुल ही बेखबर है कई बार तो आने जाने वाले यात्रिओं को गहरी छोटे आ जाती है ये आवारा पशु खाने पिने की चीजो को लेकर आपस में भीड़ जाते है , कई बार इसकी शिकायत रेलवे प्रसासन के अधिकारिओं से की गई पर अधिकारिओं के कान पर जू नहीं रेंगती , किसी दिन कही बड़ा हादसा हो गया किसी पशु ने किसी यात्री को टक्कर मार उसके साथ दुर्घटना हो जाए वह प्लेटफार्म या आ रही ट्रेन से टकरा जाए इसका जिम्मेदार कौन होगा | आज यह नजर antimvikalp न्यूज़ के ब्यूरो अनुज मौर्य ने देखा तो रेलवे के उच्च अधिकारिओं को अवगत करवाया प्रसासन ने अस्वासन दिया है की पशु प्लेटफार्म पर न आ पाए इसके लिए जल्द ही घेरा बंदी की जाएगी ।
-लखनऊ से अनुज मौर्य की रिपोर्ट