लंढौरा /हरिद्वार- केंद्र सरकार द्वारा.तेल की किमतों में पांच रुपये कम करनें के बाद भी लंढौरा में पेट्रोल पंप स्वामी 81 रुपये लीपर पेट्रोल बेच रहें है जिसके चलते लोगों में रोष बना हुआ है शुक्रवार को तेल की कीमतों को लेकर पेट्रोल पंपों पर ग्राहकों व कर्मचारियों के बीच बहसा बहसी रहीं।
लंढौरा क्षेत्र में पांच पैट्रोल पंप हैं। गुरुवार को केंद्र सरकार ने पैट्रोल पर पांच रुपये लीटर कम करने की घोषणा की थी। लोगों का कहना है कि सरकार ने कम किए गए दाम रात्रि से लागू करने के निर्देश जारी किए थे। शकील सलमानी, नसीम, मांगा आदि का कहना है कि शुक्रवार को सभी पैट्रोल पंपों पर 81 रुपये लीटर पैट्रोल बेचा गया। मामले को लेकर स्थानीय लोगों में रोष बना हुआ है। उधर पैट्रोल पंप स्वामी चौधरी रजनीश कुमार का कहना है कि सरकार की ओर से तेल पर दाम घटाने से पहले पैट्रोल 83 रुपये 36 पैसे प्रति लीटर था। केंद्र सरकार की ओर से दाम घटाने की घोषणा के बाद ढाई रुपये प्रति लीटर कम कर दिया गया है। लेकिन राज्य सरकार की ओर से वेट कम ना करने की वजह से ढाई रुपये कम नहीं हो सके हैं। जिसके चलते ग्राहकों को समझना भारी पड़ रहा है।
– रूडकी से इरफान अहमद