रौशनी कान्वेंट स्कूल प्रांगण में मनाई गयी अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद की 113 वीं जयंती

चन्दौली- खबर चन्दौली जनपद के कोतवाली मुग़लसराय क्षेत्र अंतर्गत हरिशंकर पुर स्थित रौशनी कान्वेंट स्कूल प्रांगण में अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद की 113 वीं जयंती मनाई गई। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्य अनिता हैमिल्टन व प्रबंधक राजू इकबाल द्वारा चंद्रशेखर आजाद के तैलचित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। इस अवसर पर उपस्थित छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए प्रधानाचार्य ने कहा कि चन्द्रशेखर आजाद ने अंग्रेजों की गुलामी बर्दाश्त नहीं की और 14 वर्ष की अवस्था में ही आजादी की लड़ाई में कूद पड़े। उन्होंने 11वर्ष तक अंग्रेजों से लड़ाइयां लड़ी।अंग्रेजों से छक्के छुड़ा दिए अंततः 25 वर्ष की आयु में वह देश की सेवा करते हुए शहीद हो गये। उनकी जयंती के इस अवसर पर सभी बच्चों को देश सेवा का संकल्प लेना चाहिए। वहीं प्रबंधक राजू इकबाल ने कहा कि वह सही मायने में भारत माता की माटी के लाल थे। उन्होंने अंग्रजों से लड़ाईया ली लड़ते लड़ते जब अंगेजों के और जब घिर गए तो अपने आपको ही गोली मार ली। ऐसे वीर सपूत को नमन करते हुए हमें उनकी कुर्बानी जाया नहीं करनी चाहिए।देश सेवा के लिए अगर अपने आपको कुर्बान भी करना पड़े तो हिंदुस्तान के सभी लोगों को तैयार रहना चाहिए। इस अवसर पर शाहिना परवीन, बृजेन्द्र त्यागी, बृजेश मुरारी, मोहम्मद अहमद खान, निरुपा राय, रूही नाज, अनुपम चक्रवर्ती, कासिमा ईबरार, हुमा शमीम, साक्षी गुप्ता, हिमांशु विश्वकर्मा, मोहम्मद मुस्तफा, सुमन मौर्या, कुमारी सीमा सहित सैकड़ों छात्र-छात्राएं उपस्थित रहीं। संचालन मोहम्मद आरिफ ने किया।

रंधा सिंह चन्दौली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *