मितौली /खीरी -लखीमपुर मैगलगंज मार्ग स्थित ग्राम रतहरी जूनियर बेसिक विद्यालय में कक्षा 7 का छात्र सुबह करीब साढ़े सात बजे स्कूल जा रहा था तभी स्कूल के सामने सड़क क्रॉस करते समय रोडवेज बस की टक्कर से छात्र की मौके पर ही मौत हो गई।
ज्ञात हो कि कुलदीप उम्र 12 वर्ष पुत्र आसाराम 10 अक्टूबर को सुबह करीब साढ़े सात बजे अपने घर से स्कूल के लिए जा रहा था तभी सड़क क्रॉस करते समय सामने ही बरबर से गोला जाने वाली रोडवेज बस के अचानक अनियंत्रित हो जाने के कारण कुलदीप के ऊपर बस का पहिया चढ़ गया जिसके कारण कुलदीप की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
गुस्साए ग्रामीणों ने मिलकर स्कूल के सामने लखीमपुर मैगलगंज मार्ग को जाम कर दिया । शैलेंद्र सिंह प्रभारी निरीक्षक मितौली के समझाने बुझाने पर ग्रामीणों ने जाम खोला।
मौके पर पहुची पुलिस ने वाहन को अपने कब्जे लेकर शव पंचनामा भर शव विच्छेदन घर भेज दिया।
– लखीमपुर खीरी से हसन जाज़िब आब्दी
रोड़वेज़ बस की टक्कर से छात्र की दर्दनाक मौत
