बरेली। शीशगढ़ बस अड्डे पर रोडवेज व डग्गामार बस चालक परिचालक सवारियों को बैठाने को लेकर आपस में भिड़ गए। आक्रोशित रोडवेज परिचालक ने बस रोड पर तिरछी खड़ी कर रास्ता जाम कर दिया और मामले की सूचना आरएम को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को समझाकर रास्ता खुलवाया। जानकारी के मुताबिक शीशगढ़ से दिल्ली के लिए रोडवेज की तीन बसें संचालित होती हैं। इसी रूट पर तीन से चार डग्गामार बसें स्थानीय नेता व पुलिस की साठगांठ से चलती हैं। जिनके चलने से रोडवेज बसों में सवारियां नहीं बैठती है और खाली ही जाती हैं। सोमवार की सुबह करीब 8:00 बजे रोडवेज बस शीशगढ़ बस अड्डे पर पहुंची तो पहले से ही डग्गामार बस मौजूद थी। जिसमें सवारियों को बैठाया जा रहा था जिसे देखकर रोडवेज बस परिचालक सुब्हान अली आक्रोशित हो गए। डग्गामार बस के परिचालक से सवारियां उतारने को लेकर विवाद हो गया। रोडवेज चालक ने बस को आड़ी तिरछी रोड पर लगा कर जाम लगा दिया। आराम की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने डग्गामार बस परिचालक से बस में बैठी सवारियां उतरवाकर रोडवेज में बैठा दी और जाम खुलवाया। रोडवेज परिचालक में डग्गामार बस के चालक से हर सुबह साढे सात बजे तक बस को रवाना कर दे। इस पर दोनों में सहमति बन गई।।
बरेली से कपिल यादव