जौनपुर- जिले के रामपुर थाना क्षेत्र के खेमापुर गांव (जौनपुर-मिर्ज़ापुर मार्ग) के समीप रविवार की सुबह ट्रक- रोडवेज बस की जोरदार टक्कर में बस में सवार तीन यात्रियों की मौके पर मौत हो गई। साथ ही दर्जन भर लोग घायल हो गए। धमाके जैसी आवाज सुन आस-पास के लोग मौके पर दौड़ पड़े। सूचना पर चार थाने की पुलिस भी मौके पर पहुँच गयी। स्थानीय लोगों की मदद से बस से मृतकों के शवों और घायलों को बाहर निकाला गया। पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल भर्ती कराया जहां सभी का उपचार चल रहा है। मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया गया। बताया जा रहा है कि ट्रक चालक नींद में था।
रविवार की सुबह लगभग साढ़े छह बजे जौनपुर से मिर्ज़ापुर की तरफ जा रही अनुबंधित रोडवेज बस को भदोही की तरफ से आ रही ट्रक ने सामने से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि वाहनों के परखचे उड़ गए। धमाके जैसी आवाज, चीख पुकार से आस-पास के लोग मौके पर दौड़ पड़े। इधर सूचना रामपुर पुलिस को दी गयी। सूचना पर पहुँची पुलिस राहत कार्य में जुट गई साथ ही आलाधिकारियों को सूचना दी गयी। सूचना पर मड़ियाहूं सर्किल की मड़ियाहूं, बरसठी, सुरेरी थाने की पुलिस भी मौके पर पहुँच गयी। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से रोडवेज बस से 3 मृतकों उजागीर विश्वकर्मा (60) ग्राम माया बाजार थाना महराजगंज फैजाबाद, मुकेश मोदनवाल मड़ियाहूं जिला जौनपुर, एक साधू वेश में हैं जिनका नाम व पता नहीं पता चल पाया है को बाहर निकाला गया। घटना में दर्जन भर लोग घायल हो गए।
ग्रामीणों के अनुसार ट्रक चालक नींद की अवस्था में था। घटना के बाद ट्रक व बस चालक फरार हो गए। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया। घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भर्ती कराया गया।
रिपोर्टर-:महेश पाण्डेय(गुलजार अली) जौनपुर