वाराणसी- आज दिनांक 4 अक्टूबर दिन रविवार को छावनी स्थित होटल सैफायर ग्रैंड में रोटरी क्लब वाराणसी सारनाथ में रोटरी इंटरनेशनल के मंडल 3120 के मंडलाध्यक्ष रोटेरियन करुणेश कुमार श्रीवास्तव अपने मंडलीय टीम के साथ आधिकारिक यात्रा पर क्लब में उपस्थित रहे और क्लब द्वारा किए जा रहे का सामाजिक कार्यों का निरीक्षण किया, क्लब द्वारा गोद लिए गए गांव सिंहपुर सारनाथ में क्लब द्वारा चलाए जा रहे नि:शुल्क कोचिंग, नि:शुल्क सिलाई प्रशिक्षण केंद्र की सराहना किया, क्लब द्वारा उक्त गांव में अब तक पांच सिलाई मशीन दिया जा चुका है मंडलाध्यक्ष महोदय द्वारा क्लब द्वारा गोद लिए गए विद्यालय बेसिक पाठशाला नीची बाग का भी विजिट किया गया।
विद्यालय में क्लब द्वारा दो टॉयलेट ब्लॉक, पानी की टंकी, बच्चों के बैठने के लिए डेस्क टेबल भी दिया गया है जहां रोटरी सारनाथ द्वारा बच्चों के शिक्षक कार्यों एवं उनके विकास कार्यों के लिए कार्य किया जा रहा है कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित करके किया गया। कार्यक्रम संयोजक अध्यक्ष इलेक्ट् रो गौतम स्वरूप लाल और पूर्व अध्यक्ष रो देवेंद्र गोयल और संचालन सुषमा श्रीवास्तव ने और अध्यक्षता मुकेश दुबे ने किया, सचिव उमा श्रीवास्तव ने सचिव प्रतिवेदन प्रस्तुत किया धन्यवाद पूर्व अध्यक्ष निशा श्रीवास्तव ने दिया इस अवसर पर क्लब के सभी सदस्य थे जिनमें प्रतिभा सिंह, कृष्ण गोपाल,अंजू गोयल, दीपक श्रीवास्तव,अन्नपूर्णा श्रीवास्तव, आशीष, राहुल, पी पी सिंघल, जितेंद्र तुलसानी, ध्रुव गुप्ता, संजय कपूर, राजेश सिंह, प्रतिमा सिंह, रूपम दुबे एवं मंडलाध्यक्ष संजय कुमार श्रीवास्तव उपस्थित थे। कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार महेश पाण्डेय को कोरोना महामारी के दौरान किये गए सामाजिक कार्य के लिए क्लब द्वारा सम्मानित भी किया गया।
रिपोर्टर:-महेश पाण्डेय वाराणसी