बरेली। रोटरी क्लब रोहिलखंड ने रविवार को दुकान पर काम करने वाले कर्मचारी, रिक्शेवाले व मजदूरो को धूप व बरसात से बचने के लिए छाते वितरित किए गए। जिसमे 200 छातो का वितरण किया गया। रोटेरियन सौरभ भसीन ने कहा कि रोटरी क्लब रोहिलखंड हर जरूरतमंद को छाते बांटे जा रहे हैं। उन्होंने रोटरी क्लब रोहिलखंड के समाज सेवा के कार्यों की प्रशंसा की और कहा कि आज समाज मे ऐसी संस्थाओं की आवश्यकता है। धूप व बारिश से बचाने के लिए रविवार को कॉलेज रोड पर संगम इलेक्ट्रॉनिक्स के प्रोपराइटर रोटेरियन सौरभ भसीन की सहायता से 200 छातो का वितरण किया गया। वितरण के दौरान क्लब के अध्यक्ष हिमांशु छाबड़ा ने बताया कि आसपास की दुकानों पर काम करने वाले कर्मचारी अक्सर भीगते हुए दुकानो पर आते है। जिसके मद्देनजर इन छातो का वितरण किया गया है। कार्यक्रम मे दुकानों पर काम करने वाले कर्मचारियों, रिक्शे वालो और मजदूरों को छातों का वितरण किया गया। वितरण कार्यक्रम मे अध्यक्ष हिमांशु छाबडा, सचिव गणेश श्रीवास्तव, संदीप जैन, कमलजीत सिंह, दीपांशु मित्तल, अमित विजयन, सुमित साहनी, अंकुर भसीन, सचिन कपूर, नीरज खुराना आदि मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव