रोटरी क्लब बरेली में हुआ मुशायरे का आयोजन

बरेली- रोटरी क्लब बरेली में मुशायरा का आयोजन किया गया। जिसमें अंतर्राष्ट्रीय शायर प्रोफेसर वसीम बरेली नें उपस्थित होकर कार्यक्रम की शोभा को बढ़ाया। राेटरी भवन बरेली शायरी की पुस्तक प्रकाशित की गई। कवि व शायरों नें मुशायरे में अपने कलम से जान डाल दी। कार्यक्रम में रिपब्लिक पार्टी इंडिया नदीम इकबाल का सम्मान प्रोफेसर वसीम बरेली नें किया। कार्यक्रम में अमन कमेटी बरेली और बज्म मीरूओ ग़ालिब के कमेटी के लोगों ने शानदार मुशायरा और कवि सम्मेलन का आयोजन किया जिसमें डा नईम शबाब की किताब का इजरा अंतराष्ट्र ख्याति प्राप्त शायर प्रो वसीम बरेलवी के मुबारक हाथों से किया गया। शायर अकील नोमानी ने अपनी शायरी से सबका दिल जीत लिया। असरार नसीमी , बाकर ज़ैदी, डा रीता शर्मा, शबाना, पाकीज़ा,खुशनुमा, चांद भाई, मोनू खान, नदीम इक़बाल, नदीम खान, यामीन,मनमोहन सिंह तनेजा,इल्हामुद्दीन, और अमन कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष डा कदीर अहमद आदि लोग मौजूद रहे। शायर बाकर ज़ैदी को प्रो वसीम बरेलवी ने सम्मानित किया।

– बरेली से तकी रज़ा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *