रोजा-शाहजहांपुर मे गंदगी देख नाराज हुए जीएम, बरेली की व्यवस्थाओं को देखकर की प्रशंसा

बरेली। शनिवार को उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक अशोक कुमार वर्मा ने रोजा से गाजियाबाद तक स्टेशनों का निरीक्षण किया। बरेली मे व्यवस्थाओं से संतुष्ट दिखे। वही रोजा-शाहजहांपुर मे गंदगी देखकर नाराज हो गए। शनिवार की सुबह ही महाप्रबंधक रोजा पहुंच गए थे। सुबह नौ से 10 बजे के बीच निरीक्षण शुरू किया। यहां गंदगी मिलने पर नाराज हुए। दो कर्मचारी यूनिफार्म में नहीं थे। इंजीनियर विभाग का एक कर्मचारी सेफ्टी सूज पहनकर नहीं आया था। उसे फटकार लगाई। रोजा रेलवे कालोनी में गंदगी पर मंडल अभियंता को फटकारा। वहां से शाजहांपुर जंक्शन पहुंचे। रेल ट्रैक यार्ड में पहुंचे तो गंदगी का अंबार देखकर बिफर गए। डीआरएम को फटकार लगाई। सीएचआई और पीडब्ल्यूआई को मौके पर ही तलब कर लिया। डीआरएम से कहा कि इन पर कार्रवाई होनी चाहिए। दोपहर 12.15 बजे जीएम बरेली पहुंचे। बरेली जंक्शन के एक नंबर प्लेटफार्म का निरीक्षण कर फूड स्टॉल आदि चेक किया। एसी वेटिंग हाल मे व्यवस्थाओं को देखकर प्रशंसा की। रनिंग रूम पहुंचे। वहां कैंटीन, विस्तर आदि को देखा। क्रू स्टाफ की संख्या बढ़ाने को कहा। टिकट विंडो पहुंचे। यहां एटीवीएम मशीन से टिकट बनवा देखा। कर्मचारी तैनात मिले। कॉमर्शियल स्टाफ से कहा, जनरल टिकट काउंटर पर जो लाइन लगती है। उसे कम करने को लोगों को ऑनलाइन टिकट बनाने को जागरूक करें। ताकि लोग मोबाइल से स्वयं टिकट बना लें। पॉवर केबिन में निरीक्षण करके फायर अलार्म बजाकर देखा। बरेली से गाजियाबाद तक पुल, पुलियां, क्रासिंगों, निर्माणाधीन ओवरब्रिज और स्टेशनों को देखा। निरीक्षण के दौरान डीआरएम के अलावा रेल विभागों के विभागाध्यक्ष मौजूद रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *