बरेली। करीब एक साल से मानदेय न मिलने से नाराज रोजगार सेवकों ने शुक्रवार को विकास भवन में प्रदर्शन किया। रोजगार सेवक विकास भवन में धरने पर बैठ गए। प्रदर्शनकारियों ने वन मंत्री अरुण कुमार और सांसद छत्रपाल गंगवार को ज्ञापन सौंपकर मानदेय के भुगतान की मांग की। शुक्रवार को वन मंत्री और सांसद बिजली अधिकारियों के साथ मीटिंग करने विकास भवन आए। उसी दौरान रोजगार सेवक प्रदर्शन कर रहे थे। रोजगार सेवकों ने वन मंत्री और सांसद को अपनी समस्या सुनाई। ज्ञापन सौंपकर ब्लॉक के अधिकारी-कर्मचारियों की मनमानी बताई। रोजगार सेवकों ने मानदेय और ईपीएफ का भुगतान कराने की मांग की। वन मंत्री और सांसद ने मानदेय और ईपीएफ के भुगतान का भरोसा दिया। रोजगार सेवकों ने डीसी मनरेगा को भी ज्ञापन दिया।।
बरेली से कपिल यादव