बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। थाना क्षेत्र के गांव मनकरी मे अरुण राठी ने गांव के लोगों के हस्ताक्षर कराकर रोजगार सेवक को हटाने या किसी दूसरी जगह तबादला करने का प्रार्थना पत्र खण्ड विकास अधिकारी को सौंपा। उनका कहना है कि गांव मनकरी में रमेश चंद्र पुत्र ननुकी प्रसाद गांव में रोजगार सेवक और उनके दूसरे बेटे दिनेश की पत्नी अनीता ग्राम प्रधान है। दोनों एक ही परिवार के सदस्य हैं। इसलिए नियमानुसार एक ग्राम पंचायत पर एक साथ कार्य नही कर सकते है। पूर्व में मनकरी उनासी एक ही ग्राम पंचायत रहे चुकी है। दोनों में इसने कार्य किया है और दोनों ही ग्राम पंचायतों में अपने परिवार के नाम फर्जी भुगतान करके अनिमिततायें की है इसलिए ग्राम पंचायत मनकरी उनासी के बाहर भेजा जाए। खण्ड विकास अधिकारी प्रणय कृष्ण ने बताया कि प्रार्थना पत्र मिला है हमारे हाथ मे कुछ नही है। उसे हम डीसी मनरेगा को भेज देंगे जो ऊपर से निर्णय लिया जायेगा। उसी के आधार पर कार्यवाही होगी।।
बरेली से कपिल यादव