सीबीगंज, बरेली। सोमवार को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सीबीगंज में मिशन रोजगार योजना के अंतर्गत रोजगार मेले का आयोजन किया गया। आयोजित रोजगार मेले में 1858 अभ्यर्थियों ने भाग लिया जिसमे 537 लोगों को चयन किया गया और मौके पर 30 युवाओं को नियुक्ति पत्र भी दिए गए। रोजगार मेले में 26 प्रतिष्ठित कंपनियों ने भाग लिया। मेले में विशिष्ट अतिथि के तौर पर संयुक्त निदेशक एके राणा, आयुक्त ऋषि रंजन गोयल, सहायक निदेशक त्रिभुवन, नोडल प्रधानाचार्य रामप्रकाश, डूडा पीओ शैलेंद्र भूषण सहित कंपनियों के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे। मेले मे आईटीआई, कौशल विकास मिशन व इंटर हाईस्कूल उत्तीर्ण 1858 प्रशिक्षणार्थियों ने प्रतिभाग किया। जिसमें से 537 प्रशिक्षणार्थियों का कंपनियों में चयन किया गया। चयन में से 30 प्रशिक्षणार्थियों को नियुक्ति पत्र भी वितरित किए गए। मेले का आयोजन नोडल प्रधानाचार्य राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सीबीगंज रामप्रकाश के द्वारा किया गया। जिसमे प्रमुख रुप से रामकृष्ण, विशाल अवस्थी, एसी कटियार, ललित कुमार सिंह, शोभा सक्सेना, पवन कुमार, मुनेंद्र कुमार, शंकर राय, अनूप सिंह, सुरेश पाल, यशपाल शर्मा, एके चौबे तथा अनुज सक्सेना आदि का सहयोग रहा।।
बरेली से कपिल यादव