कानपुर -प्रादेशिक सेवायोजन कार्यालय कानपुर एंव पुरूषोत्तम श्री राम डिग्री कालेज नन्दनापतरसा घाटमपुर कानपुर के संयुक्त तत्वावधान में एक व्दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया, मेले में 11कम्पनियों ने प्रतिभाग किया, मेले में कुल 986 अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया जिसमें से 220अभ्यार्थी चयनित किये गये, रोजगार मेले में एन आर जे इलेक्ट्रिक मोटर व्हीकल प्रा लि कानपुर में -11,पीपल ट्री ऑनलाइन प्रा लि में -05कैरियर ब्रिज स्किल साॅल्यूशन में -16 शिवांगी लाजिस्टिक प्रा लि में -29 एल आई सी कान चेम्बर कानपुर में -17 एस बी आई लाइफ इंश्योरेंस कानपुर में -18 जी फोर एससिक्योर साल्यूशन डण्डिया प्रा लि दिल्ली में -28कैरियर बिजार्ट में -45ग्रीब्स न्यू टाटा ट्राली कानपुर में -05, टायर्स इंन्डस्टीज में -14ब्राइटफ्यूचर आर्गेनिक हर्बल एण्ड आयुर्वेदिक प्रा लि में -32अभ्यार्थी चयनित किये गये, मेले का उद्घाटन कुंवर अविनाश सिंह चौहान एम एल सी विधान परिषद व विधायक अभिजीत सिंह सागा ने किया, मेले में श्रीराम ग्रुप आफ एजुकेशन के चेयरमैन मनोज भदौरिया,आर एस भारतीय, एस पी व्दिवेदी सहायक निदेशक सेवा० कानपुर मण्डल जिला रोजगार सहायता अधिकारी निधि वर्मा भी उपस्थित थीं।