रोजगार मेले मे 238 बेरोजगारों को मिली नौकरी, सांसद व विधायक ने बांटे नियुक्ति पत्र

बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय राजकीय औद्योगिक संस्थान व उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन बरेली के संयुक्त तत्वाधान मे एक दिवसीय रोजगार मेले का रहपुरा जागीर स्थित त्रिलोक चंद्र डिग्री कॉलेज मे आयोजन हुआ। रोजगार मेले मे 1370 बेरोजगारों ने प्रतिभाग किया। इसमें से 238 बेरोजगारों का विभिन्न कंपनियों ने चयन किया गया और साथ ही द्वितीय चक्र हेतु 62 बेरोजगारों का भी चयन हुआ। मेले का उद्घाटन बरेली लोकसभा सांसद व पूर्व मंत्री संतोष गंगवार व क्षेत्र के विधायक डॉ डीसी वर्मा ने फीता काटकर किया। मुख्य संतोष गंगवार ने कहा कि सेवायोजन कार्यालय की इस पहल से ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों मे निवास करने वाले बेरोजगार अभ्यर्थियों को शिक्षा पूर्ण करने के उपरान्त उनके ही क्षेत्र में कम्पनियों द्वारा आकर चयन किया जाना बेरोजगारों के हितकर प्रयास है। छात्र-छात्राओं को इस अवसर का लाभ उठाकर बेरोजगारी की समस्या मे सहायक सिद्ध होगी। विधायक डॉ डीसी वर्मा ने कहा कि वर्तमान सरकार बेरोजगारों को रोजगार प्रदान कराने के क्षेत्र मे सवेदनशील है तथा इस प्रकार से रोजगार मेले बेरोजगारों को उनकी योग्यता तथा रूचि के अनुसार रोजगार प्राप्त करने मे सहायक सिद्ध हो रहे है। 21 चयनित अभ्यर्थियों को सांसद व विधायक ने नियुक्ति पत्र प्रदान किये गये। इस अवसर पर सहायक निदेशक सेवायोजन त्रिभुवन सिंह ने कहा कि शासन की मंशा अनुरूप प्रत्येक विधान सभा मे रोजगार मेलों का आयोजन किया जा रहा है। रोजगार मेले मे निजी क्षेत्र की टेक्निकल एवं नॉन टेक्निकल 16 प्रतिष्ठित कंपनियों ने प्रतिभाग किया। रोजगार मेले मे 1370 बेरोजगारों द्वारा प्रतिभाग किया गया। इसमें 238 का चयन किया गया तथा 62 अभ्यर्थी द्वितीय चक हेतु चयनित किये गये। रोजगार मेले मे जिला पंचायत सदस्य ममता गंगवार, ब्लाक प्रमुख मीरगंज गोपाल कृष्ण, संजय चौहान, केपी राना, शिवम् शर्मा, प्राचार्य प्रेरणा चौहान, कोऑर्डिनेटर रनजीत सिंह वर्मा, संयुक्त निदेशक एके राणा तथा क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय के एससी जैन, अनुदेशक मदनपाल, अनूप दुबे, प्रधान सहायक सहित कार्यालय के अन्य कर्मचारियों का विशेष सहयोग रहा।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *