Breaking News

रोजगार मेले का विधायक ने किया शुभारंभ, 392 अभ्यर्थियों का चयन

बरेली। क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, राजकीय औद्योगिक संस्थान एवं उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन की ओर से शुक्रवार को फ्यूचर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट में एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया। रोजगार मेले में निजी क्षेत्र के टेक्निकल एवं नॉन टेक्निकल 50 कंपनियों ने प्रतिभाग किया। शुक्रवार को रोजगार मेले का शुभारंभ कैंट विधायक संजीव अग्रवाल ने किया। इसके बाद प्रतिभागियों की भीड़ उमड़ पड़ी। रोजगार मेले में एक्सिस बैंक, कार 24, एटीएम, टेक महिंद्रा, जस्ट डायल, आईटीसी, एयरटेल, एसबीआई कार्ड, बजाज ऑटो, जय की इंडिया, श्रीराम फाइनेंस सहित अन्य कंपनियों ने प्रतिभाग किया। रोजगार मेले में 1266 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया। 392 अभ्यर्थियों का विभिन्न कंपनियों मे चयनित किया गया। 11 चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए। इस अवसर पर बरेली मंडल बरेली के सहायक सेवायोजन निदेशक त्रिभुवन सिंह, रामवीर सिंह, मदन पाल, वीरेंद्र कुमार प्रधान, राजेश कुमार, अनिल कुमार पाठक, आशीष कुमार मिश्र, बृजेश कुमार पाठक आदि थे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *