रोजगार मेले का आयोजन: 1073 अभ्यार्थियों को मिला रोजगार

हरदोई- जिले में रोजगार मेले का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी पुलकित खरे ने मेले में रोजगार के लिए प्रशिक्षण लेने कंपनियों के आये प्रतिनिधियों से मिलकर अभ्यार्थियों से प्रशिक्षण आदि लेने की जानकारी प्राप्त की।इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कंपनी के प्रतिनिधियों से कहा कि अभ्यर्थियों से इंटरव्यू के समय ही कंपनी की शर्तें, कार्य करने का समय, वेतन आदि के बारे में खुलकर बता दें, ताकि बाद में किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न न हों।
जानकारी मुताबिक मेले में 30 कंपनियों ने भाग लिया तथा 2117 पंजीकृत प्राशिक्षार्थियों के सापेक्ष 1073 अभ्यर्थियों का रोजगार परक हेतु चयन किया गया। इसमें से 146 लोगों को मौके पर ही नियुक्ति पत्र प्रदान किये गये। इस अवसर पर आईटीआई प्रधानाचार्य विनोद कुमार, जिला समन्वयक कौशल विकास मिशन डॉ. संजय कुमार, विजय सुधाकर सिंह, जिला सेवा योजन अधिकारी शशिकान्त सिंह एवं एमआईएस मैनेजर आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट राजपाल सिंह बिलग्राम हरदोई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *