बरेली। रोजगार मेला के तहत सरकारी नौकरियों मे चयनित युवाओं को मंगलवार को नियुक्ति पत्र वितरित किए गए। इन्वर्टिस यूनिवर्सिटी में आयोजित कार्यक्रम के केंद्रीय राजमंत्री बीएल वर्मा ने चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्तिपत्र वितरित किए। नियुक्तिपत्र वितरण से पूर्व वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी युवाओं को संबोधित किया। इस दौरान कुछ अभ्यर्थियों ने भी अपने विचार साझा किए और सरकार को धन्यवाद दिया। मंगलवार को इन्वर्टिस में रोजगार मेले में आये हुये युवक-युवतियों को डिजिटल प्लेटफार्म के माध्यम से सम्बोधित किया। इस कार्यक्रम का शुभारम्भ राज्यमंत्री बीएल वर्मा द्वारा माँ सरस्वती के चित्र के सामने दीप प्रज्जवलित कर किया। रोजगार मेले में विभिन्न विभागों में चयनित अभ्यथिर्यो को केन्द्र सरकार के मंत्री द्वारा नियुक्ति पत्र वितरित किये गये एवं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संबोधन का लाइव प्रसारण किया गया। डाक विभाग के तुषार, मनजीत, कु, प्रीति, विट्टू, अनंत चौधरी, प्राची पांडेय, रोहित सहित 25 लोगो को नियुक्ति पत्र दिया गया। इस दौरान सांसद छत्रपाल गंगवार, विधायक राघवेंद्र शर्मा, महापौर उमेश गौतम आदि मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव