रोजगार के मामले में फेल हो गयी योगी सरकार:चौधरी रुद्रसेन

सहारनपुर- झाड़वन स्थित सपा कार्यालय पर समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष चौधरी रुद्रसेन ने कहा कि योगी सरकार रोजगार के मामले में बिल्कुल फेल हो चुकी है, पुरानी भर्तियों को कैंसिल करा दिया है और नई भर्ती जो भी हो रही है ।इस में लेटलतीफी हो रही है शिक्षा मित्रों के साथ जो किया वह सभी के सामने हैं, पुलिस भर्ती जिस तरीके से की गई कि उसमें लिखित परीक्षा परीक्षा को निरस्त कराने तक की नौबत आ गई है, और जो लोग इमानदारी से काम कर रहे हैं चाहे खनन के खिलाफ हो चाहे भ्रष्टाचार के खिलाफ हो उन सभी लोगों को लगातार निशाना बनाया जा रहा है ऐसे में सरकार क्या कर रही है यह कोई नहीं जानता। जनता के मन में जहर घोल कर मूल मुद्दों से योगी सरकार भाग रही है आने वाले चुनाव में इसका परिणाम भाजपा को भुगतना होगा । उन्होंने कहा कि प्रदेश व केंद्र सरकार किसान विरोधी है और झूठ बोलकर सत्तासीन हुई है सरकार पूरी तरह किसान विरोधी साबित हो रही है। बिजली दर की बेतहाशा वृद्धि ने किसानों के साथ-साथ आम जनता की कमर तोड़ कर रख दी है बिजली चोरी के मामले में किसानों को प्रताड़ित किया जा रहा है ,और गन्ना मूल्य भुगतान नहीं हो रहा है ।उन्होंने राफेल विमान घोटाला, नीरव मोदी, मेहुल चोकसी , देवरिया ,मुजफ्फरपुर, मैं बालिका गृह कांड सहित बेरोजगारी और कानून व्यवस्था आदि मुद्दों पर प्रदेश व केंद्र सरकार को कटघरे में खड़ा किया।
*इस अवसर पर नानौता पूर्व चेयरमैन अफजाल खान, ऋषिपाल ब्लाक प्रमुख गंगोह ,हकीम नईम अहमद, मुस्तकीम सभासद ,शहजाद मलिक, बिट्टू प्रधान, सादिक प्रधान, शमशेर खान, अनुराग, इश्वर प्रधान, अमित चौधरी, प्रवेश डूभर, असलम खान पूर्व सभासद, बलकार, मुस्तफा, आदि लोग मौजूद है।
– सुनील चौधरी सहारनपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *