बिहार /मझौलिया- मझौलिया प्रखंड क्षेत्र के हरपुर गढ़वा पंचायत के वार्ड नंबर 14 में वार्डसदस्य अजरुन नेशा द्वारा मुख्यमंत्री की महात्त्वकाक्षी योजना नली गली के तहत 900 फिट पबेर ब्लॉक कार्य कराया जा रहा है । जिसकी प्राकलन राशि 13 लाख है । मंजरूल हक के घर से इरशाद आलम के घर तक बनने वाले सड़क निर्माण से ग्रामीणों में हर्ष है । वही वार्ड नम्बर 1 में वार्ड सदस्य साजरा बेगम द्वारा 500 फिट पबेर ब्लॉक कार्य कराया जा रहा है । जिसकी राशि 6 लाख 58 हजार है । इधर डुमरी पंचायत में वार्ड नम्बर 1 के वार्ड सदस्य घनश्याम मुखिया तथा सचिव आनंद कुमार गिरी की देख रेख में मुख्य मार्ग से छपिंदर ठाकुर के घर तक ,मुख्य सड़क से दया चौधुर के घर तक तथा स्वर्गीय भिखारी ठाकुर के घर से मुख्य सड़क तक सड़क निर्माण कार्य जारी है । वही वार्ड नम्बर 5 में वार्ड सदस्य रिखन राम सचिव रिंटू तिवारी द्वारा मुख्य मार्ग से बीरबल यादव के खेत तक 1200 फिट सड़क निर्माण कराया जा रहा है । वही वार्ड नम्बर 3 में 300 फिट पी सी सी सड़क निर्माण सुरेश साह के घर से रामव्रीक्ष साह के घर तक वार्ड सदस्य महेश्वर सिंह और सचिव रूमान मुखीया की देख रेख में कराया जा रहा हैं ।
असलम मिया , जुनेद आलम, मोहम्मद जलालुद्दीन, चंदेश्वर राम, मुकेश कुमार राम ,कवल ठाकुर, बिनोद गिरी ,सुरेश यादव , भूटी राम, शम्भू राम, लालबाबू साह ,भरत साह, जालिम गद्दी फरमान मिया मनोहर पड़ित आदि ग्रामीणों ने हर्ष ब्यक्त करते हुए कहा हैं कि अब मजदूरों को गांव में ही रोजगार मिल रहा है अब प्रदेश में जाने की जरूरत नही पड़ेगी ।
– मझौलिया से राजू शर्मा की रिपोर्ट