बरेली। शनिवार को रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ के प्रमोशन के लिए सुपरस्टार रणवीर सिंह और आलिया भट्ट बरेली पहुंचे। झुमका तिराहे पर दोनों ने फैन्स का अभिवादन स्वीकार किया। निर्माता-निर्देशक करण जौहर की फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ के प्रमोशन के लिए सुपरस्टार रणवीर सिंह और आलिया भट्ट शनिवार को बरेली पहुंचे। प्रशंसकों ने लगभग डेढ़ घंटा उनका इंतजार किया। रणवीर और आलिया ने वहां पहुंचकर प्रशंसकों का अभिवादन किया। रणबीर और आलिया को देखने के लिए बड़ी संख्या में उनके प्रशंसक यहां पहुंचे। भीड़ को देखते हुए झुमका चौराहे पर पुलिस फोर्स तैनात रही। फिल्म मेरा साया के गीत झुमका गिरा रे बरेली के बाजार…, से शहर को देश-दुनिया में प्रसिद्धि मिली है। इसी के चलते बरेली विकास प्राधिकरण (बीडीए) ने बड़ा बाईपास पर विशाल झुमका स्थापित किया है। यह चौराहा शहर की पहचान बन गया है। बरेली पहुंचे रणबीर सिंह और आलिया भट्ट ने झुमका चौराहे से अपनी नई फिल्म का प्रमोशन किया। उन्होंने विशाल झुमके के नीचे खड़े होकर हाथ उठाकर अपने फैंस का अभिवादन स्वीकार किया। रणबीर और आलिया ने झुमका चौराहे पर फोटोशूट भी कराया। दोनों कलाकारों ने अपनी अदाओं से फैंस का दिल जीत लिया। प्रशंसकों ने उनसे कुछ डायलॉग बोलने की मांग की। दोनों सुपरस्टार बिना कुछ बोले ही वापस लौट गए। पब्लिक का उत्साह देखकर रणवीर वेरीकेडिंग के आगे बढ़े। मगर, ज्यादा उत्साह देखकर वो लौट गए। मुश्किल से 10 मिनट भी रणवीर और आलिया वहां नही रुके। इससे प्रशंसकों मे निराशा देखने को मिलेगी। 20 किलोमीटर दूर से रणवीर को देखने पहुंचे जाहिद ने कहा कि हमें लगा था कि वह झुमका गीत पर डांस करेंगे मगर उन्होंने कोई परफारमेंस नही दी। फतेहगंज पश्चिमी से आए जसप्रीत ने बताया कि हम लोगों ने काफी आवाज लगाई कि एक डायलॉग ही सुना दीजिए मगर दोनों सुपरस्टार सिर्फ हाथ हिलाकर ही वापस लौट गए।।
बरेली से कपिल यादव