वाराणसी/जंसा -स्वयं हम खूब पढ़ेगें-दुश्मन के बच्चों को भी पढ़ायेगें नारो के बीच स्कूल चलो अभियान की शुरूआत मंगलवार को प्राथमिक विद्यालय दीनदासपुर के प्रांगण से हुई।इस अवसर पर दीनदासपुर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि जितेन्द्र सिंह उर्फ चन्नर ने अपने संक्षिप्त सम्बोधन में कहा कि बच्चे हमारे भविष्य है।प्राइमरी शिक्षा समाज के लिए सबसे महत्वपूर्ण है।प्राइमरी शिक्षा ही हमारे समाज और राष्ट्रीय गौरव को ऊचांई तक पहुंचा सकती है।योगी सरकार ने सम्पूर्ण शिक्षा विभाग की समीक्षा करके उसे ऊचांईयों तक ले जाने के लिए महत्वपूर्ण बदलाव किये है,जिससे शिक्षा पहले से बेहतर एवं पार्यदर्शी हुई है।उन्होंने शिक्षक एवं अधिकारियों को जनपद को नम्बर 1 बनाने के लिए टीम भावना के साथ समन्वय बनाकर कार्य करते रहने की अपील की।इस मौके पर प्रधानाध्यापिका शिवकला देवी ने अपने सम्बोधन में कहा कि नौनिहालो के प्रारम्भिक शिक्षा को सरकार गम्भीरता से ले रही है।प्राइमरी बेसिक शिक्षा का शैक्षिक वातावरण सुधारने के लिए सरकार द्वारा सुन्दर ड्रेस, जूता-मोजा,बस्ता, बैठने के लिए बेंच, कुर्सी,भोजन आदि सुविधायें प्रदान कर रही है।उन्होनें कहा कि इस बार शिक्षा को और बेहतर माहौल बनाने के लिए शिक्षा को निरन्तर प्रगति की ओर ले जाए।सरकार ने रोजगार परक शिक्षा देने की व्यवस्था कर रही है।
नए शिक्षा सत्र में शत प्रतिशत बच्चे पहुंचे स्कूल इस संकल्प के साथ निकाली गयी जागरूकता रैली:-
वही विद्यालय के अध्यापक राजीव कुमार ने अपने सम्बोधन में कहा कि सर्व शिक्षा अभियान 2001 से लागू है। बेसिक शिक्षा विभाग में बहुत ही योग्य शिक्षक है उनके अन्दर प्रतिभाएं भरी पड़ी है बस उन्हें अपनी छिपी हुई प्रतिभा का सदुपयोग करते हुए बच्चों को यदि पूरी मेहनत से शिक्षा देकर उसके जीवन को सुधारते है तो निश्चित रूप से शिक्षा को आत्म सम्मान,व स्वयं में संतोष निश्चित रूप से मिलेगा,बस आवश्यकता है अपनी छिपी हुई प्रतिभा को बाहर लाने की।बच्चें हमारे देश के भविष्य है।शिक्षा से समाज बनता है और समाज से देश बनता है। वर्तमान वर्ष में 162 जूनियर स्कूल को कुर्सी बेंच दिये जा रहे है बहुत से बच्चे आज भी स्कूल नही जाते सभी छात्र-छात्रायें को आज संकल्प लेकर उन बच्चो तथा उनके माता-पिता को बच्चें को स्कूल भेजने के लिए प्रेरित करेगें और कोई बच्चा स्कूल को बीच में ड्राप न कर सके यह प्रयास करेगें।प्रधान प्रतिनिधि ने सभी को धन्यवाद दिया. गोष्ठी के बाद प्राथमिक विद्यालय दीनदासपुर से रैली आस पास के गाँवों से होते हुए पुनः विद्यालय में समाप्त हुई।जिसमें ग्रामीण क्षेत्र के शिक्षण संस्थाओ के बच्चो ने भाग लिया।कार्यक्रम के दौरान प्रधानाध्यापिका शिवकला देवी,प्रधान प्रतिनिधि जितेन्द्र सिंह,सीताराम,सुनील श्रीवास्तव,राजीव कुमार,दिना सिंह,सीमा पाण्डेय, सत्यम, रिंकी, संगीता,प्रीतेश उपस्थित रहे।
– जंसा से एस के श्रीवास्तव विकास की रिपोर्ट