बरेली। बरेली कॉलेज में गुरुवार को एलएलबी के छात्रों के साथ हुई रैगिंग की घटना के बाद शुक्रवार को कालेज परिसर को छावनी में तब्दील कर दिया गया। शुक्रवार की सुबह से ही भारी संख्या में पुलिस बल पर परिसर में निगरानी करता रहा। इस दौरान आरोपी छात्र की तलाश भी की गई लेकिन वह कॉलेज नहीं आया। वहीं दूसरी ओर मामला एंटी रैगिंग कमेटी के पास भी पहुंच चुका है। शनिवार को कमेटी पीड़ित छात्र और घटना के समय मौजूद शिक्षकों व कर्मचारियों के बयान दर्ज करेगी। बरेली कॉलेज की चीफ प्रॉक्टर डॉ वंदना शर्मा ने बताया कि रैगिंग की घटना से पहले छात्रों ने क्लास रूम में विवाद किया था। इनमें दो और छात्रों के नाम सामने आ रहे है। एंटी रैगिंग कमेटी पूरे मामले की जांच करेगी। जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी। सरकार द्वारा रैगिंग पर रोक लगाई जा चुकी है। इसके बावजूद कॉलेजों में रैगिंग की घटनाएं आए दिन सामने आती रहती हैं। खास बात यह है कि कई बार रैगिंग पर रोक लगाने के लिए बनाई गई कमेटी भी कोई सख्त कदम नहीं उठाती जिससे रैगिंग की घटनाएं होती है। ऐसे में जरूरत है कि घटनाओं पर सख्त कार्यवाही की जाए। जिससे इस तरह की घटनाएं दोबारा न हो।।
बरेली से कपिल यादव