सहारनपुर -राज्यसभा सदस्य अनिल अग्रवाल के प्रतिनिधि के रूप में ब्लाक मुजफ्फराबाद (सहारनपुर) के कालूवाला जहानपुर गांव निवासी पूर्व ग्राम प्रधान एवं वरिष्ठ भाजपा नेता सुनील गुप्ता एडवोकेट कल शुक्रवार को दिल्ली स्थित रेलवे बोर्ड की बैठक में शामिल हुए। यहां उन्होंनेे सहारनपुर देहरादून सहित पश्चिमी उत्तर प्रदेश की रेल सेवाओं के बारे में कई मुद्दों को विस्तार पूर्वक अधिकारियों के समक्ष रखा और उनके समाधान की मांग की।
सुनील गुप्ता ने अधिकारियों के सामने रेलवे बोर्ड की बैठक में अवगत कराया कि दिल्ली से जालंधर तक चलने वाली ट्रेन को सर्दी के मौसम में धुंध का बहाना कर कई माह के लिए बंद कर दिया जाता है जो उचित नहीं है इस रेल सेवा के बन्द होने से पश्चिमी यूपी सहित दिल्ली के हजारों यात्री परेशानी का सामना करते हैं इस ट्रेन का संचालन नियमित किया जाए, इसके अलावा लेट हो रही ट्रेन और अपने समय से स्टेशन पर पहुंचने वाली ट्रेन के बारे में कई बार कुछ नासमझ यात्री भटक जाते हैं इसका प्रचार जोर शोर से किया जाए।
उन्होंने बोर्ड की बैठक में प्रस्ताव रखा कि सहारनपुर से लखनऊ चलने वाली सुबह 8:10 बजे चलने वाली ट्रेन बंद कर दी गई है यही एक ऐसी ट्रेन है जिसे गांव गरीब की सवारी कहा जाता है, इस ट्रेन का संचालन पुनः शुरू किया जाए और और दिल्ली देहरादून के लिए जनशताब्दी ट्रेन में अतिरिक्त कोच बढ़ाए जाने जरूरी है, यात्रियों की सुरक्षा के लिए नाबालिग बच्चों द्वारा अप्रिय घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों से बचने के लिए कोई ठोस योजना बनाई जाए।
प्रधान सुनील गुप्ता ने बायो टॉयलेट के निर्माण पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि ट्रेन यात्रियों के लिए यह एक अच्छा कदम है लेकिन सफाई की व्यवस्था लचर होने की वजह से कई बार ट्रेन यात्रियों को दुर्गंध के प्रभाव से परेशानी होती है ट्रेनों की साफ-सफाई और टॉयलेट को स्वच्छ रखने की कोशिशों पर ध्यान देने की आवश्यकता है बोर्ड की बैठक में मुख्य रुप से केन्द्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान, मेरठ के सांसद राजेंद्र अग्रवाल, विजय पाल तोमर, मिनाक्षी लेखी, सांसद मनोज तिवारी सहित अनेक सांसद और मंत्री मौजूद रहे, बैठक में मौजूद रेलवे महाप्रबंधक (उत्तरी रेलवे) व डीआरएम नई दिल्ली ने सभी जनप्रतिनिधियों को आश्वासन दिया कि उनके सुझाव और शिकायतों पर अमल कर ट्रेन संचालन की व्यवस्था में हर प्रकार के सुधार किए जाएंगे।
– सुनील चौधरी सहारनपुर